अंतरराष्ट्रीय

बलूचिस्तान में नौसेना के अड्डे पर चरमपंथियों के हमले को पाक सुरक्षा बलों ने नाकाम किया
26-Mar-2024 10:03 AM
बलूचिस्तान में नौसेना के अड्डे पर चरमपंथियों के हमले को पाक सुरक्षा बलों ने नाकाम किया

क्वेटा, 26 मार्च। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार रात बलूचिस्तान प्रांत के एक अहम नौसैन्य अड्डे पर किए गए हमले को नाकाम करते हुए चार चरमपंथियों को ढेर कर दिया। सरकार और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिद्दीकी वायु स्टेशन को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए को पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।

बलूचिस्तान के तुरबत जिले में स्थित नौसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे चरमपंथियों को जल्द ही देख लिया गया और मार दिया गया। इस बाबत सेना की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है और बाद में बयान जारी किए जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बीएलए और इस्लामी चरमपंथी अक्सर निशाना बनाते हैं। पिछले हफ्ते इसी प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

नोमान वैभव वैभव 2603 0837 क्वेटा  (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news