अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत
26-Mar-2024 6:33 PM
पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत

 

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से चीनी इंजीनियरों के वाहन में टक्कर मार दी, जिससे पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई.

बिशम के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीनी इंजीनियर एक काफिले में दासू बांध की ओर जा रहे थे. शांगला जिले के बिशम इलाके में रुडकी जलग्रहण क्षेत्र में एक अन्य वाहन में सवार आत्मघाती हमलावर ने एक चीनी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे विस्फोट हुआ और वाहन खाई में गिर गया.

रेस्क्यू 1122 कर्मियों के मुताबिक, विस्फोट के कारण वाहन में आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है. इसके अलावा और भी टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.

बता दें कि यह क्षेत्र कोहिस्तान जिले और शांगला जिले की सीमा पर स्थित है और चीनी इंजीनियर इन क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

स्थानीय पुलिस अधिकारी बख्त ज़हीर ने कहा कि चीनी टीम में चार पुरुष और एक महिला शामिल थी जबकि उनकी गाड़ी का ड्राइवर एक पाकिस्तानी नागरिक था.

उन्होंने कहा कि हमलावर ने गोला-बारूद से भरी गाड़ी को चीनी इंजीनियरों की गाड़ी से टकरा दिया. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

इससे पहले भी 2021 में दासू हाइडल पावर डैम पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर हमला हुआ था जिसमें 9 चीनी इंजीनियरों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला दासू बांध पर काम कर रहे विदेशी इंजीनियरों पर भी किया गया था.

डीएसपी जुमाउर रहमान ने बीबीसी संवाददाता उस्मान जाहिद से टेलीफोन पर बात करते हुए पुष्टि की कि इस आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई.

गौरतलब है कि दासू में एक बड़ा बांध है, इस इलाके पर पहले भी आतंकी हमला हो चुका है. 2021 में बस विस्फोट में 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी विस्फोट के तुरंत बाद चीनी दूतावास गए और चीनी राजदूत से मुलाकात की. मोहसिन नक़वी ने चीनी राजदूत को विस्फोट और हताहतों की सारी जानकारी दी.

संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी ने भी चीनी राजदूत को घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी.

गृह मंत्री ने शांगला में 'आतंकवादी' हमले में चीनी नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पाकिस्तानी राष्ट्र अपने चीनी भाइयों के दुख में शामिल है.

गृह मंत्री ने कहा कि घटना की व्यापक जांच सुनिश्चित कर इसमें शामिल तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

आंतरिक मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच भाईचारे के संबंधों पर हमला असहनीय है और हम इन महान द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news