अंतरराष्ट्रीय

ईरानी राजदूत ने दूतावास पर इजराइली हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प
02-Apr-2024 11:50 AM
ईरानी राजदूत ने दूतावास पर इजराइली हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प

दमिश्क, 2 अप्रैल। सीरिया में ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इजराइली हमले का जवाब देने की बात कही है।

ईरानी दूतावास के वाणिज्य दूतावास भवन पर इजराइली मिसाइल हमले के बाद, अकबरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि हमले में उनके पांच सहयोगियों की जान चली गई, जबकि दूतावास के दो गार्ड घायल हो गए।

उन्होंने कहा, इज़राइल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राजदूत ने चेतावनी दी है कि ईरान इजराइल के हमले का समुचित जवाब देगा।

अकबरी ने कहा, "इजराइल को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे।"

मिसाइल हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने घटना निंदा की।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news