खेल

जहीर खान ने की बुमराह के प्रदर्शन की सराहना
12-Apr-2024 3:47 PM
जहीर खान ने की बुमराह के प्रदर्शन की सराहना

मुंबई, 12 अप्रैल । भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने आरसीबी पर मुंबई इंडियंस की सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वालों में से एक जसप्रीत बुमराह की 5-21 के शानदार स्पैल के लिए सराहना की है।

गुरुवार शाम जब वानखेड़े स्टेडियम में लगभग सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी, तब वो बुमराह ही थे जिन्होंने दमदार गेंदबाजी की और 5 विकेट भी लिए। इसके साथ ही वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल की बराबरी पर भी आ गए।

जहीर ने जियोसिनेमा से कहा, "वह शानदार रहा है। वह अच्छी लय में है। आप यॉर्कर, धीमी गेंद, बाउंसर का प्रदर्शन देख सकते हैं। इससे पता चलता है कि वह कितना समय और ऊर्जा लगाता है, यह समझने के संदर्भ में कि खेल की स्थिति क्या है, वह किन परिस्थितियों में खेल रहा है, वह किन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करेगा और सबसे अच्छे विकल्प क्या हैं।"

यह पूछे जाने पर कि एमआई के साथ जुड़ने से उनके करियर पर क्या प्रभाव पड़ा है, बुमराह ने कहा, "यह बहुत अच्छा रहा। मैं 19 साल की उम्र में यहां आया था और मैंने रणजी ट्रॉफी खेलने की उम्मीद भी नहीं की थी। लेकिन फिर जॉन राइट ने मुझे देखा, और मैं यहां आया और इन वर्षों में, मैं यहां बड़ा हुआ हूं और टीम के साथ पांच खिताब जीते हैं। इसलिए, यह अब तक एक शानदार यात्रा रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से आईपीएल में कभी परफेक्ट गेंद फेंकी है, तो बुमराह को लगता है कि खेल में परफेक्ट गेंद जैसी कोई चीज नहीं होती है।

उन्होंने कहा, "क्रिकेट में कोई परफेक्ट डिलीवरी नहीं होती। मेरे हिसाब से हर गेंद विकेट लेने वाली होती है, क्योंकि टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। लेकिन मेरे लिए, मेरा पहला विकेट बहुत खास है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news