ताजा खबर

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की बेटी ने मां के निधन का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार किया
18-Apr-2024 9:05 PM
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की बेटी ने मां के निधन का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार किया

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 18 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। आस्था ने फरवरी में अपनी मां के निधन का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए कथित रूप से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस द्वारा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र या गगरेट विधानसभा क्षेत्र से आस्था अग्निहोत्री को चुनाव मैदान में उतारे जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।

आस्था अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं अपनी मां प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के बिना जीने का रास्ता तलाश रही हूं। इस दु:खद घड़ी में लोकसभा या विधानसभा जाने की लालसा नहीं है।''

उन्होंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा जता रही हैं।

उन्होंने पोस्ट में कहा, 'मेरी मां की अनगिनत समृतियों ने मुझे भीतर से तोड़ दिया है। यह समय मां को श्रद्धासुमन अर्पित करने का है, चुनाव लड़ने का कतई भी नहीं है। इसलिए प्रस्ताव करने के लिए कांग्रेस आलाकमान और सभी का आभार।''

इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने फेसबुक पेज पर आस्था अग्निहोत्री के संदेश जैसा पोस्ट किया था।

आस्था ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून में पीएचडी की है।

सिम्मी अग्निहोत्री (56) का नौ फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news