ताजा खबर

लोकसभा चुनाव: एमपी की छह सीट पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान
19-Apr-2024 11:23 AM
लोकसभा चुनाव: एमपी की छह सीट पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान

भोपाल, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है और सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पहले चरण के लिए सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक कुल 14.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, उनके बेटे नकुल नाथ, जो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं शामिल हैं।

छिंदवाड़ा के अलावा, पहले चरण की दूसरी प्रमुख सीट मंडला (आरक्षित) है जहां से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा शासित राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में से पहले चरण में शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी में मतदान हो रहा है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news