ताजा खबर

व्हाट्सऐप ने दी चेतावनी- इन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो छोड़ देंगे भारत
27-Apr-2024 8:50 AM
व्हाट्सऐप ने दी चेतावनी- इन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो छोड़ देंगे भारत

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने कहा है कि अगर उसे मैसेज इन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वो भारत छोड़ सकता है.

इन्क्रिप्शन के जरिये भेजे गए संदेश को सिर्फ भेजने वाला और उसे हासिल करने वाला ही पढ़ सकता है. दिल्ली की एक अदालत में व्हाट्सऐप के एक वकील ने कहा कि एंड-टु-एंड इन्क्रिप्शन यूजर की प्राइवेसी की रक्षा करता है.

दरअसल, भारत सरकार की ओर से कंपनी से मैसेजिंग ऐप पर किए जा रहे चैट का पता लगाने और सबसे पहले संदेश भेजने वाली की पहचान की सुविधा देने की मांग की गई थी.

सरकार का कहना है सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और भड़काऊ कंटेट की वजह से समाज में अस्थिरता और हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है.

इसलिए उसने कंपनी को मैसेज इन्क्रिप्शन जारी करने की मांग की थी. भारत में व्हाट्सऐप के 50 करोड़ यूजर है. भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाज़ार है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news