ताजा खबर

बिरनपुर हत्या कांड पर. सीबीआई की टीम पहुंची, 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज
27-Apr-2024 12:54 PM
बिरनपुर हत्या कांड पर. सीबीआई की टीम पहुंची, 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। सीबीआई की टीम  ने बेमेतरा के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए रायपुर पहुंच गई है। । इससे पहले सीबीआई ने  एफआईआर दर्ज कर लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है। । सीबीआई  के अनुसार

RC0502024S0004 में 12 आरोपी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं:-

1. नवाब खान पुत्र सैहतार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

2. जलील खान पुत्र मकसुम खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

3. बसीर खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

4. मुख्तार मोहम्मद पुत्र रशीद मोहम्मद निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

5. सफीक मोहम्मद पुत्र पिला मोहम्मद  निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
6. अब्दुल खान पुत्र अकबर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
7. अकबर खान पुत्र रमजान खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
8. मोहम्मद जनाब पुत्र निजामुद्दीन खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
9. अयूब खान पुत्र सरदार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
10. निजामुद्दीन पुत्र करमुद्दीन निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
11. रशीद खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला  बेमेतरा, छत्तीसगढ़ 
12. कल्लू खान पुत्र जमाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news