ताजा खबर

गोपनीय दस्तावेज़ों से पता चला ईरान के सुरक्षाबलों ने एक प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न कर हत्या की
30-Apr-2024 9:06 AM
गोपनीय दस्तावेज़ों से पता चला ईरान के सुरक्षाबलों ने एक प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न कर हत्या की

ATASH SHAKARAMI

 

ईरान के सुरक्षाबलों के लिए काम करने वाले तीन लोगों ने एक ईरानी किशोरी का यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी.

ये बात एक ऐसे लीक दस्तावेज़ से सामने आई है जिसे माना जा रहा है कि इन सुरक्षाबलों की ओर से ही लिखा गया है.

इन दस्तावेज़ों के ज़रिए बीबीसी इस बारे में पता लगा सका है कि साल 2022 में ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान 16 साल की निका शकरमानी, जो अचानक गायब हो गई थीं, उनका क्या हुआ?

उनका शव नौ दिन बाद मिला था. ईरान की सरकार ने दावा किया था कि उन्होंने खुदकुशी कर ली थी.

हमने इन आरोपों को ईरान की सरकार और रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सामने रखा लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला.

इस रिपोर्ट को "अत्यधिक गोपनीय" रूप में मार्क किया गया है. ये रिपोर्ट सुरक्षाबल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) की ओर से निका के मामले पर की गई सुनवाई का सारांश है. इसमें उनके हत्यारों और सच्चाई को छिपाने की कोशिश करने वाले वरिष्ठ कमांडरों के नाम शामिल हैं.

निका को एक गुप्त वैन में रखा गया और उनके साथ जो होने की बातें सामने आ रही हैं वो परेशान करने वाली हैं.

-एक व्यक्ति ने उनका शोषण किया

-हाथों में हथकड़ी होने के बावजूद निका ने विरोध किया, हाथ-पैर चला कर अपनी रक्षा करने की कोशिश की.

-इसके कारण उन्हें लाठियों से पीटा गया.

बीबीसी ने महीनों तक इस मामले की पड़ताल की है. और ये समझा है कि निका के आखिरी वक्त में उनके साथ क्या हुआ. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news