ताजा खबर

नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा ने बाराबंकी में हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से की मुलाकात
30-Apr-2024 5:13 PM
नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा ने बाराबंकी में हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से की मुलाकात

बाराबंकी, 30 अप्रैल । भारत में नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स बाराबंकी के मसौली ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बड़ागाव पहुंची जहां उन्होंने हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से मिलकर कपड़ा उत्पादन के बारे में बातचीत की।

नीदरलैंड से आए समन्वयक शरद कुमार एव पंचमदास ऑर्गेनिक खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की अध्यक्ष ऋचा सक्सेना एवं रुद्राश कश्यप भी उनके साथ थे।

राजदूत मैरी लुईसा ने बड़ागाव निवासी मुतलिब अंसारी एवं मतीन अंसारी के घर पहुंच कर हाथ से चलाए जा रहे करघा को देखा और बुनाई एवं रंगाई की जानकारी ली।

सूती कपड़े की बुनाई कर रही मतीन अंसारी के घर की महिलाओं से संवाद करते हुए उन्होंने उत्पादन एवं लागत की जानकारी ली और ये पूछा कि इसके लिए सूत कहां से लाते हैं।

राजदूत ने मुतलिब अंसारी के घर तैयार कपड़ों को भी देखा और गांवों के बच्चो के साथ सेल्फी ली।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news