ताजा खबर

हिन्दुओं की संख्या कम होना चिंता का विषय, देश में अराजकता फैलेगी-शर्मा
10-May-2024 1:32 PM
हिन्दुओं की संख्या कम होना चिंता का  विषय, देश में अराजकता फैलेगी-शर्मा

  चुनाव है सिर्फ इसलिए चुप नहीं रहा जा सकता  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुक्रवार को पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर यहां कहा कि हिन्दुओं की संख्या कम हो जाना चिंता का विषय है। इससे देश में अराजकता आएगी। 

डेमोग्राफी का चेंज होना किसी भी स्थान के लिए बहुत बड़ा खतरा होता है। हिन्दुओं की सहिष्णुता आदिकाल से पूरी दुनिया के सामने स्थापित है। हिन्दुओं की सहिष्णुता के कारण ही सारा अल्पसंख्यक समुदाय फल फूल रहा है। इसकी हमको खुशी है। 

लेकिन हिन्दुओं की संख्या कम हो जाए यह भी चिंता का विषय है। हिन्दुओं की जनसंख्या जिस अनुपात में 7.8 बताया जा रहा है। यह संख्या और जो जनसंख्याएं बढ़ी है वह 50 फीसदी तक बढ़ी है। इतनी जनसंख्या सामान्य तौर पर नहीं बढ़ सकती है। अगर बढ़ी है, तो कैसे बढ़ी है। कितना घुसपैठ होगा, यह स्पष्ट करना होगा। सामान्य प्रक्रिया में जनसंख्या इतनी नहीं बढ़ सकती  है। सिर्फ चुनाव है इसलिए इस विषय पर न बोला जाए, ऐसा नहीं हो सकता। 

उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आत्मानंद स्कूलों के नाम परिवर्तन संबंधी बयान पर कहा कि बघेल जी सीएम रह चुके हैं। उन्हें पूरी जानकारी लेने के बाद ही बयान देना चाहिए। नक्सलियों के संबंध में भी ऐसा कहा था, और मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। बाद में नक्सलियों ने कह दिया कि मुठभेड़ सही है। क्या हो रहा है, यह बात समझना चाहिए, और फिर बयान देना चाहिए। 

महादेव सट्टा प्रकरण में ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले पांच सालों में जो कुछ हुआ, वह जनता के सामने है। जिसने भी गड़बड़ी की है उस पर तगड़ी कार्रवाई हो रही है। और आगे भी होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेता उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और अन्य राज्यों में प्रचार के लिए जा रहे हैं। वहां जनसामान्य से प्रार्थना करना है कि भाजपा को वोट दें, और फिर से एनडीए की सरकार बनाएं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news