ताजा खबर

मुठभेड़ : 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
10-May-2024 6:25 PM
मुठभेड़ : 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

  कई टॉप लीडरों को 1200 जवानों ने घेरा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 10 मई। शुक्रवार की सुबह बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के पीडिय़ा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।  मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं जंगल में मौजूद कई बड़े नक्सली लीडरों को तीन जिलों के 1200 जवानों ने घेर रखा है। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 4 बजे रुक-रुक दोनों तरफ से मुठभेड़ चल रही थी।  

बताया गया है कि जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिय़ा इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के पीडिया के जंगलों में होने की सूचना मिली थी। नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेडसी, डीवीसीएम व एसीएम कैडर के बड़े नक्सली भी मौजूद हैं। 

सूचना के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के 1200 जवानों ने साझा अभियान चलाया। 

जहां पीडिय़ा के जंगलों में शुक्रवार की सुबह हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।  फिलहाल दोनों तरफ से मुठभेड़ अब भी जारी है। बताया गया है कि घटनास्थल पर कई बड़े नक्सली लीडर मौजूद हैं, जिन्हें जवानों ने घेर लिया है।

पुलिस विभाग में पदस्थ विश्वस्त सूत्रों के हवाले से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news