ताजा खबर

चेंबर में घमासान की तैयारी,चंद लोगों की गोपनीय बैठक में संविधान बदलने का आरोप
10-May-2024 7:07 PM
चेंबर में घमासान की तैयारी,चंद लोगों की गोपनीय बैठक में संविधान बदलने का आरोप
श्रीचंद ने मंत्री, रजिस्ट्रार को भेजी चिट्ठी
 
 
रायपुर। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी एक बार फिर चेंबर की राजनीति में सक्रिय हो रहे है । उन्होंने चेंबर की 28अप्रैल को बुलाई गई चंद लोगों की बैठक को लेकर रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी और वाणिज्य मंत्री लखन देवांगन को शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह  संविधान बदलने के लिए  बुुलाई गई थी।
 
 
चेंबर अध्यक्ष,को भेजे पत्र में सुंदरानी ने अपुष्ट सूत्रों से  के हवाले से कहा है कि  अनुसार 27 अप्रैल को चेम्बर भवन में अचानक विशेष आमसभा बुलाकर संविधान संशोधन  किये गए हैं और क्या संविधान संशोधन किया गया है इसका सार्वजनिक आपने ना ही प्रकाशन किया और ना ही सूचना पत्र जिसमें संविधान संशोधन के बिन्दुवार नहीं भेजा है अगर आपने भेजा है तो इसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराएं की आपने स्पीड पोस्ट से भेजा है या जिस माध्यम से भेजा है इसकी जानकारी सार्वजनिक कर मुझे इस पत्र के जवाब के साथ दें |
 
सीधा आरोप है आपके ऊपर की ये संविधान का संशोधन आपने स्वयं के लिए किया है जबकि मेरे द्वारा मेरे कार्यकाल में यह संशोधन लाया गया था कि चेम्बर के 3 महत्वपूर्ण पद जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक पदाधिकारी नहीं रह सकता हमारा उद्देश्य था की नए लोगों को इन तीन महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारी बनने का अवसर मिले चूँकि आप 2 बार अध्यक्ष रह चुके हो इसलिए आप अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ सकते हो इसलिए आपने चंद मुट्ठीभर लोगों को आमसभा में बुलाकर अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए यह.. कृत्य किया है ऐसा चेम्बर के गठन से लेकर आज तक नहीं किया गया की तथ्य छुपाये गए हों |
 
आपकी नियति इस विशेष आमसभा को बुलाने के प्रति ठीक नहीं थी इसलिए आपने लगभग 25000 सदस्यों वाली संस्था की विशेष आमसभा चेम्बर भवन के बैठक हॉल में आहूत की जिसकी अधिकतम क्षमता 300 है | इसका मतलब साफ़ है की आपको यह जानकारी थी की इस विशेष आमसभा में 150 - 200 सदस्यों से अधिक लोग उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि आपने सूचना ही उतने लोगों को दी थी | 
 
यह चेम्बर के इतिहास में इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता चूँकि इस विशेष आमसभा में आपको कोई भी संविधान संशोधन करने का अधिकार इसलिए नहीं मिलता चूँकि आपका कार्यकाल समाप्त हो चुका, संविधान आपको मात्र इस बात की इजाजत देता है की चुनाव कराने के लिए 3 माह का कार्यकाल बढ़ा सकते हैं | आपको जानकारी देना चाहता हूँ की पूर्व में किये गए संविधान संशोधन में जिसमे मेरे स्वयं के साथ स्व. श्री अमर धावना एवं श्री जैन जीतेन्द्र बरलोटा के हस्ताक्षर संयुक्त रूप से हैं |
 
 अतः मेरा आपसे नम्र निवेदन है की मेरे उठाए गए बिन्दुओं पर 7 दिन के अन्दर लिखित जवाब देकर संतुष्ट करें अन्यथा मुझे माननीय न्यायलय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा |
 
(श्रीचंद सुन्दरानी)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news