ताजा खबर

एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक ली, आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने निर्देश
10-May-2024 8:24 PM
एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक ली, आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने निर्देश

रायपुर, 10 मई। एसएसपी संतोष सिंह ने शुक्रवार को पुलिस ग्राउंड में जवानों की परेड के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने सिविल लाईन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली।  इसमें आदतन अपराधी जो जमानत पर है एवं पुनः सक्रिय हो रहे है, जिले के ऐसे 80 से 90 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत निरस्त कराने के निर्देश दिए। 

देर शाम तक की बैठक में अधिकांश लंबित अपराध, शिकायते, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों की जानकारी के उनका जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देश दिए गए। 

जिन थानों में अत्यधिक शिकायत लंबित है, उन थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द शिकायतों को निराकृत करने संबंधी चेतावनी भी दी गई। महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम, महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा। धोखाधड़ी सहित अन्य संपत्ति संबंधी मामलों में थाना प्रभारियों को आरोपियों की पतासाजी करने तथा फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने सहित गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने के लिए बोला गया। थाना प्रभारियों को साईबर संबंधी मामलों के पीड़ितों को तत्काल हर संभव मदद कर पीड़ित को त्वरित राहत देने हेतु निर्देशित किया। निजात अभियान के तहत किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने  साथ ही अभियान से आमजनों को  जोड़ने तथा जागरूक करने के निर्देश दिये गये। 

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर बधाई देते हुए एसएसपी ने अधिकारियों को डीओ लेटर और जवानों को प्रशंसापत्र दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news