ताजा खबर

प्रोफेसर कॉलोनी में सेंधमारी करनेवाले दो गिरफ्तार, माल बरामद
10-May-2024 8:30 PM
प्रोफेसर कॉलोनी में सेंधमारी करनेवाले दो गिरफ्तार, माल बरामद

रायपुर, 10 मई। प्रोफेसर कॉलोनी के बंद मकान में चोरी करने वाले  तीन युवक पकड़ लिए गए हैं। परिवार पिता के अंतिम संस्कार के लिए आंध्र प्रदेश गया हुआ था।

कोतरानी सतीश बाबू (52) वर्ष निवासी सेक्टर 3 काली मंदिर के पीछे प्रोफेसर कॉलोनी पुरानी बस्ती अपने पिता की मृत्यु होने पर उनके पैतृक गांव अब्दंकी जिला बापतला आंध्रप्रदेश गए थे। 5 मई को काम वाली बाई यशोदा देवी ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे कुंडी निकला हुआ दरवाजा खुला है। 07 मई  को घर आकर आलमारी चेक किया। तो  उसमें रखे सोने की इयररिंग दो जोड़ी 4 ग्राम कीमत ₹10000, पायल एक जोड़ी, पूजा सामान चांदी के दो  गिलास, दो  चम्मच ,चार कटोरी,एक प्लेट, एक घंटी,तीन नग दीया, एक लोटा कुल वजन 200 ग्राम कीमत करीबन ₹15000, नगद लगभग ₹10000 रुपए,एक लैपटॉप एसर कंपनी का कीमत ₹10000,एक टैब पैनासोनिक कंपनी का कीमत ₹10000, एक घडी कीमत ₹1000,एक  कैमरा सोनी कंपनी का कीमत ₹5000 एक  डीवीडी व स्पीकर फिलिप्स कंपनी का कीमत ₹2000, एक लड्डू गोपाल पीतल की मूर्ति, गाय की मूर्ति ,एक  तांबे का लोटा जिसमें सिक्का भरा कीमत ₹1000 स्कूल बैग कीमत ₹500, ट्रॉली बैग कीमत ₹3000,कुल  67500 रुपए  चोरी कर गए। सतीश की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस  धारा 457.380 भादवि दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। सतीश के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर  मुखबिर की भी मदद ली। मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों एकांश त्रिपाठी 27 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 3 गली नंबर -1,  अश्वनी तिवारी  21 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर को पकड़कर पूछताछ में चोरी स्वीकार किया। उनसे चोरी का पूरा सामान  बरामद कर दोनों को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news