ताजा खबर

तेलीबाँधा तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने ट्रीटमेंट
15-Jun-2024 4:24 PM
तेलीबाँधा तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा  बढ़ाने ट्रीटमेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15  जून ।   निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 दिनों से  तेलीबाँधा तालाब के पानी का ट्रीटमेंट कर रही  है ।  तालाब में पर्यावरण  प्रदूषण एवं पानी में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी की जनशिकायत को संज्ञान में लेकर  आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने  निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही और जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव नै ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण किया।  टीम ने  तालाब के किनारे चूना ब्लीचिंग पावडर की बोरियां रखवाई। ताकि इसके शीघ्र तालाब के पानी  में घुलने से तेलीबाँधा तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा शीघ्र बढ़ सके एवं यह तालाब में मछलियों के जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news