ताजा खबर

नौकरी लगाने ठगी और नकली नोट छापने वाले ओडिशा गिरोह पकड़ाया
15-Jun-2024 5:16 PM
नौकरी लगाने ठगी और नकली नोट छापने वाले ओडिशा गिरोह पकड़ाया

8 लोगों से 23 लाख के जेवर,गाड़ियां, चेक बुक,एटीएम जब्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15  जून ।
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले ओड़ीसा के संगठित गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।  ये लोग ।जॉब कन्सलटेंसी फर्म  पैन इंडिया नाम से पंडरी,अनुपम नगर में आफिस खोलकर यह ठगी कर रहे थे। ये आठों जॉब दिलाने से संबंधित कार्य के साथ साथ नकली नोट की छपाईव भी करते थे। नोट छापने का यह काम वे फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर कर रहे थे।मूलतः ओड़िशा  निवासी इन आरोपियों के कब्जे से बुलेट, थार वाहन,जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने की शीट, मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया है।इनकी कुल कीमत  23.75 लाख रूपए है।थाना सिविल लाईन में  धारा 420, 467, 468, 471, 489(ए), 489(बी), 489(सी), 489(डी), 489(ई), 120बी, 34 भादवि. के तहत्  इन पर अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले संगठित गिरोह के पैन इंडिया नाम से पंडरी,अनुपम नहर  में आफिस  संचालित करने की सूचना मिली थी। इस पर सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने रेड की। बंद कार्यालय को खुलवाकर जांच की। इस  कार्यालय में कंपनी के संचालक समेत 7 साथी मिले।इनसे पूछताछ में बताया कि ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे तथा उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किन्तु इनका स्पाईस जेट कम्पनी से कोई संबंध नहीं था। साथ ही इनके द्वारा नकली नोट एवं स्टाम्प पेपर छापने हेतु कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500/- रूपये के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में खपा कुछ  नोटों को रखना बताया । इसमें उपयोगी
4  लैपटाप, 1 कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500/- रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 ), 165  नोट छापने के कोरे शीट, वाटर मार्क इंक, इनसे कुछ  बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक भी  जप्त किए गए ।

गिरफ्तार आरोपी
पिन्टू ताण्डी उर्फ करण उर्फ बुल्लु 24 साल, कैलाश ताण्डी उर्फ केटी 26 साल,विक्की ताण्डी 19 साल
तीनों रानीपुर झरिअल सिन्द्धेकला  बलांगीर।  हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन रायपुर।
आकाश ताण्डी 28 साल  न्यू राजीव गांधी नगर  पदमनापुर जिला दुर्ग।  खेत्रो ताण्डी  34 साल साकिन रानीपुर झरियल सिन्द्धेकला जिला बलांगीर। 
05. अभिजीत दीप 26 साल कालाहाण्डी केसिंगा सिरजापाली।नितेश कुमार बाघ 21 साल करला भावनी पटना,  केगांव जिला कालाहाण्डी । सभी या  हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन रायपुर।
राज टाकरी  22 साल रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला  बलांगीर।  हाल पता आकाशवाणी उत्तम नगर सिविल लाईन  रायपुर
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news