ताजा खबर

महानदी पुल हिंसा, दोषियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल को ग्यापन
15-Jun-2024 7:44 PM
महानदी पुल हिंसा, दोषियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल को ग्यापन

रायपुर, 15 जून। छत्तीसगढ़ नागरिक समाज ने शनिवार को  राज्यपाल के नाम ग्यापन सौंपा । इसमें महानदी पुल आरंग में दो युवकों की हत्या करने और तीसरे युवक को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने और न्याय के लिए हस्तक्षेप की मांग। पत्र में कहा है कि  संभवतः सुनियोजित प्लानिंग के तहत की गई इस गंभीर वारदात में छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह  खड़ा कर दिया है। 

आपसे निवेदन करते हैं कि इस जघन्य घटना का संज्ञान लें और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर धारा 302 के अलावा अन्य आपराधिक धाराएं भी लगाई जाएं।  मारे गए  दो युवकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10-10 लाख रुपए दिए जाएं और गंभीर रूप से घायल तीसरे  युवक को उचित उपचार और मुआवजा दिया जाए।  ग्यापन सौंपने वालों में डॉ.राकेश गुप्ता, नौमान अकरम, अधिवक्ता फैसल रिज़वी , उमा प्रकाश सैयद सादिक अली, गौतम बंदोपाध्याय प्रो.निगम प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news