ताजा खबर

एसआईटी से संतुष्ट नहीं, सीबीआईI जांच हो- टहल सिंह
15-Jun-2024 9:52 PM
एसआईटी से संतुष्ट नहीं, सीबीआईI जांच हो- टहल सिंह

कवर्धा के कोमल साहू की संदेहास्पद मौत का मामला

रायपुर।करीब महीने भर पहले कवर्धा के ग्राम बिरकोना में हुए कोमल साहू के संदेहास्पद मौत को लेकर प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस की।
 साहू ने कहा, कि ग्राम बिरकोना निवासी स्व. कोमल साहू जिनकी मौत 7 मई  को हुई थी,  जिसे आत्महत्या (फांसी लगाकर) का झुठी प्रकरण पुलिस द्वारा बनाकर मामला को नस्तीबद्ध करने का प्रयास किया है। 
उन्होंने कहा, मौके वारदात पर देखने से पता चला कि मृतक का पैर जमीन पर लटका, दांत, बाईं कलाई टुटा हुआ, छाती, पीठ पर चोट का निशान, गुप्तांग पर मार और खून बह रहा था। इससे कहीं पर भी आत्म हत्या का लक्षण नजर नहीं आता। ऐसे व्यक्ति फांसी कैसे लगा सकता है यह संदेह के दायरे में है।
पुलिस द्वारा बिना एफ. आई. आर. दर्ज किए पोष्ट मार्डम के लिए ले जाया गया। वहां पर संदिग्ध व्यक्ति बाला जायसवाल द्वारा पोष्टमार्डम रूम में जाकर अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए झुटी पोष्ट मार्टम रिपोर्ट तैयार कराया गया। यह प्रकरण मर्डर का केश है, परन्तु पुलिस प्रशासन का बिना कोई जांच के आत्महत्या बता रहा है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हालांकि इस मामले में समाज की मांग पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने एसआईटी गठित कर दी है। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में छह सदस्यीय SIT इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी...।
वहीं प्रदेश साहू संघ का कहना है कि वह SIT की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। उसके बाद अगला कदम उठाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news