अंतरराष्ट्रीय

तूफान ‘बेरिल’ अब जमैका की ओर बढ़ा, कम से कम छह लोगों की मौत
03-Jul-2024 11:02 AM
तूफान ‘बेरिल’ अब जमैका की ओर बढ़ा, कम से कम छह लोगों की मौत

सेंट जॉर्ज, 3 जुलाई। दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई द्वीप समूह में तबाही मचाने के बाद तूफान ‘बेरिल’ अब जमैका की ओर बढ़ रहा है तथा इसके कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, जमैका, ग्रांड केमैन, लिटल केमैन और केमैन ब्राक में तूफान की चेतावनी दी गई है। बेरिल की तीव्रता कम हो रही है लेकिन पूर्वानुमान है कि जब यह तूफान बुधवार तड़के जमैका के पास, बृहस्पतिवार को केमैन द्वीप के पास और शुक्रवार को मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के पास से गुजरेगा तब भी यह शक्तिशाली रहेगा।

सोमवार देर शाम को बेरिल श्रेणी-पांच के तूफान के रूप में मजबूत हो गया था जिसके कारण 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद यह श्रेणी-चार के तूफान के रूप में थोड़ा कमजोर हो गया लेकिन अब भी ताकतवर है।

मंगलवार रात को तूफान जमैका के किंगस्टन से करीब 480 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था।

बेरिल से जमैका में खतरनाक गति से हवा चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका है और अधिकारियों ने बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को मकान खाली करने की चेतावनी दी।

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं सभी जमैका वासियों से तूफान को गंभीर खतरे के रूप में लेने का अनुरोध कर रहा हूं। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है।’’

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण ग्रेनाडा और कैरियाकोउ में तीन लोगों की मौत की खबर है। उत्तरी वेनेजुएला में दो और लोगों के मारे जाने की सूचना है जहां पांच लोग लापता हैं।

ग्रेनाडा में एक मकान पर पेड़ गिरने के बाद एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news