अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सैन्य ठिकानों पर हिज़बुल्लाह के हमले
05-Jul-2024 9:17 AM
इसराइली सैन्य ठिकानों पर हिज़बुल्लाह के हमले

लेबनान में ईरान समर्थित अर्धसैनिक संगठन हिज़बुल्लाह ने इसराइली सैन्य ठिकानों पर गुरुवार को 200 से अधिक रॉकेट और ड्रोंस से हमले किए हैं.

ग़ज़ा में बीते लगभग नौ महीने से हमास के ख़िलाफ़ जारी इसराइली सैन्य कार्रवाई के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

इन हमलों से एक दिन पहले ही दक्षिण लेबनान में इसराइली कार्रवाई में हिज़बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर मारे गए थे.

इसराइल ने अपने उत्तरी सीमावर्ती इलाके में किसी के मारे जाने की बात नहीं कही है, जहां रहने वाले अधिकतर लोगों को वहां से हटा लिया गया है. लेकिन इसराइल ने जल्द ही ये भी कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में इन हमलों का जवाब दिया है.

हिज़बुल्लाह, फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास का सहयोगी है. बीते साल सात अक्तूबर को शुरू हुए ग़ज़ा युद्ध के बाद, इसराइल और हिज़बुल्लाह लगभग हर दिन सीमापार गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे दोनों के दरम्यान जंग जैसे हालात पैदा होने की आशंका बढ़ती जा रही है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश इस घटनाक्रम पर चिंता जताते रहे हैं और कह चुके हैं कि पूरा मध्य-पूर्व इस जंग की चपेट में आ सकता है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news