ताजा खबर

शाह-नड्डा से साय की बंद कमरे में चर्चा, अटकलें
18-Jul-2024 8:16 PM
शाह-नड्डा से साय की बंद कमरे में चर्चा, अटकलें

  दोनों से अलग-अलग बैठक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 18 जुलाई।
सीएम विष्णुदेव साय की बुधवार की रात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंद कमरे में चर्चा हुई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि साय ने नड्डा से रायपुर दक्षिण उपचुनाव तैयारियों के साथ ही कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा की है। 

साय के अलावा दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा के साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी दिल्ली में हैं। मनसुख मंडाविया और गडकरी के साथ मुलाकात में मंत्रिगण मौजूद थे लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ साय की अकेले में मुलाकात हुई। शाह के साथ बुधवार की रात करीब पौने घंटे बैठक चली। बैठक के बाद सीएम, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिलने उनके आवास गए। 

चर्चा है कि शाह और नड्डा के साथ मुलाकात में कानून व्यवस्था के मसले पर भी बात हुई है। इससे परे नड्डा से मुलाकात में रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की खबर है। कहा जा रहा है कि रायपुर दक्षिण में सांसद बृजमोहन अग्रवाल को फ्री हैण्ड दिया जा सकता है। यही नहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की अटकलें लगाई जा रही है। 

फिलहाल तो संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार वन मंत्री केदार कश्यप को देकर विधानसभा सत्र के संचालन की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। लेकिन कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। हल्ला है कि साय को इस सिलसिले में शाह और नड्डा से मार्गदर्शन भी मिल चुका है। चर्चा है कि सत्र निपटने के बाद तुरंत कैबिनेट का विस्तार होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news