राष्ट्रीय

सिद्दारमैया सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जारी रहेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन : विजयेंद्र
22-Jul-2024 5:25 PM
सिद्दारमैया सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जारी रहेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन : विजयेंद्र

बेंगलुरु, 22 जुलाई । कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने विधानसभा में भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राज्य की सिद्दारमैया सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें विधानसभा के अंदर उठाने का फैसला किया गया है। डेंगू और बाढ़ का प्रकोप मौजूदा वक्त में बड़ा मुद्दा है।

जिन लोगों का मकान टूटा है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश से आम जनजीवन व्यस्त है। मैंने उन लोगों के घरों का दौरा किया, जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में अपने लोगों को खोया है। हमने लोगों को 5 लाख रुपये देना शुरू कर दिया है। हम सीएम से लोगों को और पैसे देने की गुजारिश करते हैं। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, तमाम घोटाले सामने आए हैं। ऐसे में विपक्षी दलों की जिम्मेदारी है कि इसे कर्नाटक के लोगों के सामने लाया जाए।

भाजपा पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर सीएम सिद्दारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु एक आईटी हब है, सभी हितधारकों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। हम कन्नड लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण के खिलाफ भी नहीं हैं लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए। इस मुद्दे पर सीएम अकेले फैसला नहीं ले सकते। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news