राष्ट्रीय

बजट में बिहार का ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद : संजय झा
23-Jul-2024 5:27 PM
बजट में बिहार का ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद : संजय झा

नई दिल्ली, 23 जुलाई । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बजट में बिहार के लोगों की भावना का ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद कहा है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार को लेकर उनकी यह मांग रही है कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए और अगर इसमें नियमों के कारण कोई बाधा है तो बिहार को विशेष पैकेज और विशेष सहायता मिलनी चाहिए।

उन्होंने बजट में बिहार की मांग और बिहार के लोगों की भावना का ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार बाढ़ से पीड़ित रहा है, राज्य सरकार के हजारों करोड़ रुपए इसमें खर्च होते हैं और पहली बार बजट में कहा गया है कि नेपाल में जो हाई डैम बनना है, उसमें प्रोग्रेस नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए फंड दिया गया है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर और फंड दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बजट में बिहार को लेकर की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू की मांगों का ध्यान रखा गया है और यह सिर्फ शुरूआत है, अगले 5 साल में एनडीए सरकार बिहार का कायाकल्प कर देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू हमेशा कहती है कि 'बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है।' बिहार की हालत के लिए आरजेडी और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार की सबसे बड़ी दुश्मन रही है, बिहारियों के खिलाफ रही है और बिहार विरोधी है। दस साल तक उनकी यूपीए की सरकार रही। लेकिन, उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। कांग्रेस ने आरजेडी के साथ मिलकर 15 साल पहले सरकार चलाई थी और बिहार को गर्त में ढकेलने के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है, जितनी आरजेडी है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news