राष्ट्रीय

काले धन को बढ़ावा देगा आम बजट : सपा नेता एसटी हसन
23-Jul-2024 5:32 PM
काले धन को बढ़ावा देगा आम बजट : सपा नेता एसटी हसन

मुरादाबाद, 23 जुलाई । समाजवादी पार्टी नेता एसटी हसन ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए पूर्ण बजट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक बजट है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट काले धन को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कैंसर की दवाइयों की कीमतों में छूट दी गई है, लेकिन कितने लोगों को कैंसर होगा? कितने लोग सोना-चांदी खरीदेंगे? यह बजट आम लोगों के किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट कालेधन को बढ़ावा देगा। इस बजट में पूंजीगत लाभ पर टैक्स बढ़ा दिया गया।

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया। इससे शेयर बाजार में गिरावट आएगी। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ बिहार के लिए अच्छा है। उन्हें अपनी सरकार बचानी है। केंद्र सरकार सिर्फ बिहार पर ही मेहरबान क्यों रही? यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है और देश के विकास में इसका सबसे ज्यादा योगदान है तो यूपी को कुछ क्यों नहीं मिला। उधर, शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि संसद में पेश किया गया बजट कागजी बजट है।

उन्होंने कहा कि 3 से 7 लाख सालाना कमाने वालों पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाकर मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी गई है। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है लेकिन वर्तमान में उनकी कोई भी योजना जमीन पर लागू होती नहीं दिख रही है। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news