राष्ट्रीय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत पैकेज के लिए वित्तमंत्री को कहा 'धन्यवाद'
23-Jul-2024 5:35 PM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत पैकेज के लिए वित्तमंत्री को कहा 'धन्यवाद'

देहरादून, 23 जुलाई । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वहीं, बजट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बजट को उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार की तरफ से मिले दैवीय आपदा राहत पैकेज को लैंडस्लाइड और बादल फटने से हुए नुकसान में बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "यह बजट एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी बजट है। समावेशी और सर्वग्राही बजट है। देश की जनता ने जिस प्रकार से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार को अगले पांच साल के लिए निर्वाचित किया है।

सरकार का काम उसी प्रकार से अगले पांच सालों के अंदर होने वाला है। किस प्रकार से योजनाएं चलने वाली हैं?, किस प्रकार देश आगे बढ़ने वाला है?, ये बजट उसका एक स्वरूप है। प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का जो संकल्प है, उस विकसित भारत में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट देश के हर वर्ग को राहत देने वाला है। इस बजट में युवा, गरीब, श्रमिक, महिलाएं, किसान जैसे सभी वर्गों के लिए चिंता कर उसका समावेश किया गया है।" उन्होंने कहा, "यह सरकार आमजन की खुशहाली के लिए पिछले 10 वर्षों से काम करती रही है। बजट में जो नौ प्रमुख विषय कृषि, रोजगार, सोशल जस्टिस, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विस, अर्बन डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्नोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और नेक्सट जेनरेशन रिफॉर्म पर मुख्यरूप से फोकस किया गया है।

इस बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना को भी काफी विस्तार दिया गया है।" उत्तराखंड को मिले दैवीय आपदा पैकेज पर वित्तमंत्री का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "इस बजट में दैवीय आपदा में हुए नुकसान के लिए भी स्पेशन पैकेज देने की घोषणा की गई। इस घोषणा में उत्तराखंड का जिक्र विशेष रूप से किए जाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मैं धन्यवाद करता हूं।" बजट पर कांग्रेसी नेताओं के बयानों पर उन्होंने कहा, "जिनके मन में निराशा होगी, उनको हर जगह निराशा ही दिखाई देगी। 99 सीट जीतकर विश्व विजय जैसा घोषित करना कांग्रेस के लिए निराशा ही है।" - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news