अंतरराष्ट्रीय

पेइचिंग ने 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्लस' कार्य योजना जारी की
27-Jul-2024 5:12 PM
पेइचिंग ने 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्लस' कार्य योजना जारी की

बीजिंग, 27 जुलाई । पेइचिंग नगर विकास और सुधार आयोग, नगरपालिका अर्थव्यवस्था और सूचना प्रौद्योगिकी ब्यूरो आदि विभागों ने संयुक्त रूप से 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्लस' को बढ़ावा देने के लिए पेइचिंग की कार्य योजना (2024-2025) जारी की, जिसमें बेंचमार्क अनुप्रयोग, प्रदर्शन अनुप्रयोग और वाणिज्यिक अनुप्रयोग जैसे तीन आयामों से एआई अनुप्रयोगों के कार्यान्वयन की योजना बनाई गई। कार्य योजना के अनुसार, पेइचिंग 5 बेंचमार्क एप्लिकेशन परियोजनाओं को लागू करेगा, जो दुनिया के अग्रणी स्तर को बेंचमार्क करते हैं, 10 प्रदर्शन एप्लिकेशन परियोजनाओं का आयोजन करेगा, जो देश का नेतृत्व करेंगे और व्यापक एप्लिकेशन संभावनाओं के साथ कई वाणिज्यिक एप्लिकेशन परिणामों को बढ़ावा देगा।

उद्देश्य है कि साल 2025 के अंत तक, 3 से 5 उन्नत, प्रयोग करने योग्य, स्वतंत्र और नियंत्रणीय बुनियादी बड़े-मॉडल उत्पाद, 100 उत्कृष्ट उद्योग बड़े-मॉडल उत्पाद और 1,000 उद्योग सफलता के मामले होंगे। पेइचिंग नगर विकास और सुधार आयोग के उप निदेशक लिन च्येनहुआ ने जानकारी देते हुए कहा कि पेइचिंग राजधानी के लाभप्रद उद्योग संसाधनों और तकनीकी नवाचार क्षमताओं पर भरोसा करते हुए रोबोटिक्स, शिक्षा, चिकित्सा देखभाल, संस्कृति और परिवहन सहित पांच क्षेत्रों में कई व्यापक और बेंचमार्क प्रमुख अनुप्रयोग परियोजनाओं को व्यवस्थित और कार्यान्वित करेगा। साथ ही, बड़े मॉडलों के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी में प्रगति को बढ़ावा देगा, एआई इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाएगा, प्रमुख उद्योगों के तकनीकी स्तर और सेवा गुणवत्ता में सुधार करेगा और बड़े मॉडल उद्योग अनुप्रयोगों के लिए एक नया पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगा।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news