अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में 'मॉन्सटर' फ़ायर ने लगभग आधे शहर को जलाकर किया बर्बाद
27-Jul-2024 9:02 AM
कनाडा में 'मॉन्सटर' फ़ायर ने लगभग आधे शहर को जलाकर किया बर्बाद

-नदीन युसुफ़ और एना फागुए

कनाडा के एक ऐतिहासिक शहर जैस्पर में लगी आग के कारण आधा शहर जलकर बर्बाद हो गया है. यहां हज़ारों लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा है.

अधिकारियों का कहना है कि तेज़ी से फैल रही जंगली आग के कारण कनाडा के ऐतिहासिक शहर जैस्पर का लगभग आधा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है और अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

पश्चिमी कनाडा के जैस्पर नेशनल पार्क के शहर की गलियां आग के कारण बर्बाद हो गई है. यहां से सामने आ रहे वीडियोज़ में देखा घरों का मलबा और जली हुई गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

जैस्पर के अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन विभाग के कर्मी ज़्यादा से ज़्यादा इमारतों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

अब तक किसी की मौत होने की ख़बर नहीं मिली है. हालांकि क़रीब 20 हज़ार पर्यटक और पांच हज़ार स्थानीय निवासी अल्बर्टा प्रांत के पहाड़ी क्षेत्र की ओर पलायन कर चुके हैं.

एक प्रेस वार्ता के दौरान अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने बताया कि “संभावित रूप से 30 से 50 प्रतिशत” इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news