राष्ट्रीय

भारत-ब्रिटेन के बीच 'एफटीए' हमारी महत्वाकांक्षाओं की अधिकतम सीमा नहीं बल्कि आधार है: डेविड लैमी
24-Jul-2024 1:47 PM
भारत-ब्रिटेन के बीच 'एफटीए' हमारी महत्वाकांक्षाओं की अधिकतम सीमा नहीं बल्कि आधार है: डेविड लैमी

नयी दिल्ली, 24 जुलाई ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे, जहां वह लंबे समय से लंबित पड़े मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने से लेकर स्वच्छ ऊर्जा, नयी प्रौद्योगिकियों और सुरक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे।

लैमी ने मुक्त व्यापार समझौते को वार्ता करने और विकास प्रदान करने की महत्वाकांक्षाओं की अधिकतम सीमा नहीं, बल्कि आधार बताया।

ब्रिटेन में पांच जुलाई को प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद यह भारत और ब्रिटेन के बीच पहली उच्च स्तरीय वार्ता है।

लैमी ने कहा, ''भारत 21वीं सदी की उभरती हुई महाशक्ति है। 140 करोड़ की आबादी के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।''

उन्होंने कहा, ''हमारी मुक्त व्यापार समझौता वार्ता हमारी महत्वाकांक्षाओं की अधिकतम सीमा नहीं बल्कि आधार है, जो हमारी साझा क्षमता को विस्तृत करने और बेंगलुरु से बर्मिंघम तक विकास करने की हमारी इच्छा से संबंधित है।"

ब्रिटेन सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लैमी ब्रिटेन-भारत साझेदारी को नए सिरे से आगे बढ़ाने पर जोर देंगे, जिसमें वह मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा।

बयान में कहा गया है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना ब्रिटेन की प्रतिबद्धताओं में से एक है।

इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री जलवायु संकट पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए भारत से समर्थन मांगेंगे और स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन तथा ब्रिटेन और भारतीय व्यवसायों के लिए अधिक अवसर सृजित करने पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्री लैमी के हवाले से कहा गया कि, "ब्रिटेन और भारत ने हरित परिवर्तन, नयी प्रौद्योगिकियों, आर्थिक सुरक्षा और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर समान हित साझा किए हैं।''

उन्होंने कहा, "मैं विदेश मंत्री के तौर अपने पहले महीने में भारत की यात्रा कर रहा हूं क्योंकि ग्लोबल साउथ के साथ हमारे संबंधों को नए सिरे से स्थापित करना इस बात का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कि कैसे यह सरकार घरेलू स्तर पर हमारी सुरक्षा और समृद्धि के लिए ब्रिटेन को फिर से जोड़ेगी।"

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लैमी की यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी।

मामले से अवगत लोगों ने बताया कि लैमी और विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शाम को कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समझा जाता है कि चर्चा के विषय मुक्त व्यापार समझौता और ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों को लेकर नयी दिल्ली की चिंता सहित अन्य मुद्दे होंगे। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news