राष्ट्रीय

जालंधर पुलिस ने कार सवार से बरामद किए लाखों रुपये कैश
24-Jul-2024 2:13 PM
जालंधर पुलिस ने कार सवार से बरामद किए लाखों रुपये कैश

जालंधर, 24 जुलाई । पंजाब के जालंधर जिले के अंतर्गत फिल्लौर से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस द्वारा लगाए गए हाईटेक चेक पोस्ट के दौरान पुलिस ने लगभग 19.50 लाख रुपये कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलेश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से बरामद नकदी की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

फिल्लौर थाने के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी ने जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रात करीब 11 बजे पुलिस ने नाके पर एक सफेद रंग की वैगनआर कार (पीबी-05-एआर-0472) को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें एक बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। बैग में 19,50,455 रुपये कैश पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, जब कार में सवार तीनों लोग नकदी के कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news