राष्ट्रीय

जम्मू से सियाचिन के लिए रवाना हुई महिला बाइकर्स की टोली, बोलीं- कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देना हमारा लक्ष्य
25-Jul-2024 12:46 PM
जम्मू से सियाचिन के लिए रवाना हुई महिला बाइकर्स की टोली, बोलीं- कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देना हमारा लक्ष्य

जम्मू, 25 जुलाई । कारगिल विजय की रजत जयंती से पहले शहीदों की याद में जम्मू-कश्मीर में शक्ति उद्घोष फाउंडेशन ने बाइक रैली का आयोजन किया। टूरिज्म विभाग की जॉइंट डायरेक्टर ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर सियाचिन के लिए रवाना किया। अहम बात ये है कि सभी बाइकर्स महिलाएं हैं। महिलाओं की यह बाइक रैली जम्मू से शुरू होकर सियाचिन में समाप्त होगी। यहां बाइकर्स द्वारा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। टूरिज्म विभाग की जॉइंट डायरेक्टर सुनेना मेहता ने बताया कि टूरिज्म डायरेक्टर की तरफ से सभी बाइकर्स के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। बाइकर्स की जम्मू से सियाचिन बैस कैंप की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमारी ओर से पूरा समर्थन है।

ताकि वह जम्मू से सियाचिन बैस कैंप तक के अपने सफर को सफल बना सकें। उन्होंने कहा, “हमारे वीर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज नारी शक्ति बाइक पर सवार होकर सियाचिन के लिए निकली है। हम सबको अपनी तरफ से देश की सेवा के लिए प्रयास करने चाहिए।” बाइकर प्रीति चौधरी ने कहा, “जम्मू से सियाचिन एक बाइक यात्रा लेकर जा रहे हैं, शक्ति उद्घोष फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहा है। जो भारत के साथ हमेशा खड़ा है। हमारा मकसद सभी युवाओं को भारत मां और बॉर्डर पर खड़े जवानों के प्रति प्रेरित करना हैं।” उन्होंने बताया कि बाइकर्स बेटियां जम्मू से सियाचिन जा रही हैं।

हम इस यात्रा के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे, ताकि हर भारत के नागरिक को इस रैली के माध्यम से प्रेरित कर सकें। हम सियाचिन पहुंचकर शहीद स्मारक जाएंगे। यहां कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस टोली का हिस्सा शिवानी गौरव भी हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इस तरह की रैली में पहली बार हिस्सा लिया है। हम आज सियाचिन के लिए रवाना हो रहे हैं। वहां हम भारत के मां सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी।” उन्होंने कहा कि देश की लड़कियां किसी से कम नहीं है। उन्हें भी आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि वह देश का नाम रोशन कर सकें। अगर आप कुछ भी करना चाहते हो तो आप कर सकते हैं। किसी भी काम को करने के लिए दिल में जज्बा होना चाहिए। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news