राष्ट्रीय

फडणवीस पर अनिल देशमुख के आरोप के बाद महाराष्ट्र भाजपा नेता का पलटवार
25-Jul-2024 1:07 PM
फडणवीस पर अनिल देशमुख के आरोप के बाद महाराष्ट्र भाजपा नेता का पलटवार

मुंबई, 25 जुलाई । महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा विधायक राम कदम ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर पकड़े गए विस्फोटक पदार्थ को पूर्व गृह मंत्री का करीबी बताते हुए देवेंद्र फडणवीस को भगवान जैसा आदमी बताया। वह कहते हैं, “पुलिस द्वारा 100 करोड़ की वसूली में कई साल जेल में रहे, वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आये शरद पवार गुट के नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा रहे हैं। क्या विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से सनसनी फैलाने के इरादे से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है? अगर आरोपों में तथ्य थे तो पिछले दो सालों में चुप्पी का क्या कारण है?

क्या किसी ने आपकी बोलती बंद की थी”? उन्होंने आगे कहा, मनसुख हिरेन के मर्डर से लेकर सचिन वाजे जैसे वसूलीबाज को नौकरी में लेने का संबंध किससे था? देश से लेकर पूरी दुनिया ने देखा कि मुकेश अंबानी के घर के नीचे विस्फोटक पदार्थ रखा गया, उससे किसका संबंध था? जवाब है सचिन वाजे का। सचिन वाजे किसका आदमी है, जवाब है- शरद पवार के गुट के नेता का। जब यह कई सारे तार देश और दुनिया के सामने आएंगे तो शरद पवार गुट के नेता देश और दुनिया में मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचेंगे”। “देवेंद्र फडणवीस की छवि महाराष्ट्र में एक नेक भगवान जैसे इंसान की है। विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश को महाराष्ट्र की जनता भली-भांति जानती है”।

गौरतलब है कि इससे पहले अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि फडणवीस का एक सहयोगी मुझसे कई बार मिलने आया। उसने फोन से मेरी बातचीत फडणवीस से करवाई। फोन पर फडणवीस ने मुझसे कहा कि वह समीक्षा के लिए कुछ दस्तावेज भेज रहे हैं। इसके अलावा यह भी कहा कि अगर अजित पवार पर आरोप लगाना संभव नहीं है, तो मुझे उद्धव ठाकरे और अनिल परब (शिवसेना) के खिलाफ आगे बोलना चाहिए। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news