राष्ट्रीय

उत्तराखंड में 99 नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, राज्य निर्वाचन आयोग बोला- तैयारी पूरी है
25-Jul-2024 2:49 PM
उत्तराखंड में 99 नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, राज्य निर्वाचन आयोग बोला- तैयारी पूरी है

उत्तराखंड, 25 जुलाई । उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश के 99 नगर निकाय के लिए एक साथ चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने चुनाव को लेकर किए गए इंतजाम पर बात की। आयोग के सचिव ने बताया कि जिन 93 जगहों पर नगर निकाय के चुनाव होने हैं वहां पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा नरेंद्र नगर, रुद्र प्रयाग, हर्बटपूर, कीर्तिनगर, रूड़की और बाजपूर जैसे छह नगर निकाय का विस्तृत पुनरीक्षण कर लिया गया है। इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया, 9 अगस्त को सभी छह निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

जो भी मतदाता केंद्र हैं हमने उसके लिए स्वीकृति जनपदों को दे दी है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन होते हैं मध्य स्थल होते है, उनके चिन्हीकरण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए वॉर्ड स्तर पर जो आरक्षण होना है वो शासन द्वारा किया जाना है। जैसे ही आरक्षण की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके बाद आयोग के द्वारा चुनाव की अधिसूचना निकाली जाएगी।

इसके अलावा आयोग के द्वारा संपूर्ण टेंडर, बैलेट पेपर छपवाने का काम, मतदान से संबंधित सामग्री या चुनाव से संबंधित जरूरी चीजें होती हैं, वह हम पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह से तत्पर है। जल्द ही चुनाव शेड्यूल निकालकर चुनाव कराया जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इन पांच सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्विप किया था। हालांकि, विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news