राष्ट्रीय

उत्तराखंड : देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी
25-Jul-2024 2:56 PM
उत्तराखंड : देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून, 25 जुलाई । दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मानसून आते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कुछ जिले ऐसे ही भी हैं, जहां बारिश सामान्य से कम आंकी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जून के मुकाबले जुलाई में अच्छी बारिश देखी जा रही है। कुछ जिलों को छोड़कर प्रतिदिन प्रदेश में सामान्य बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश भी हुई है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली में अच्छी बारिश हुई है। मसूरी में 120 एमएम, चमोली और बागेश्वर में 100 एमएम, नैनीताल में 70 एमएम की बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाले सप्ताह में ओवरऑल सामान्य बारिश होने की संभावना है। कुछ जिले देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। बता दें कि नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में बीते दिन तेजी बारिश हुई थी। झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उन्हें सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। मौसम विभाग और पुलिस-प्रशासन ने लोगों से नदी के पास नहीं जाने की अपील की है। श्रद्धालु भी दूर-दूर से बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा करने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने केदारनाथ धाम में रात्रि में चलने वाली यात्रा पर रोक लगा दी है, और तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news