राष्ट्रीय

डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी का मोबाइल चोरी कर बैंक अकाउंट से लाखों उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस
25-Jul-2024 3:02 PM
डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी का मोबाइल चोरी कर बैंक अकाउंट से लाखों उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा, 25 जुलाई । नोएडा में चोरों ने एक डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी का मोबाइल चोरी कर उनके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये गायब कर दिया है। नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मोबाइल चोरी होने के बाद बैंक से पैसे निकालने के मामले में साइबर थाने की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, कर्नल आशीष कुमार द्विवेदी (डायरेक्टर) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेना भवन में कार्यरत हैं। वह नोएडा के सेक्टर-135 इलाके में बने डुप्लेक्स विला में रहते हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई की रात करीब 9.45 से 10 बजे के बीच जब वह अपने इलाके वाजिदपुर में शनिवार बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान उनका फोन चोरी हो गया। अगले दिन थाने में जाकर उन्होंने फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 8 जुलाई को जब उन्होंने नए फोन में अपने बैंक के ऐप को डाउनलोड कर बैलेंस चेक किया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि बैलेंस चेक करने के दौरान देखा कि उनके एसबीआई बैंक अकाउंट से 79,900 और पीएनबी बैंक अकाउंट से 34,000 रुपये गायब हैं। इसके बाद उन्होंने एक्सप्रेसवे थाने में जाकर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद साइबर क्राइम में केस दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फ्रॉड कैसे किया गया है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news