राष्ट्रीय

बिहार-बलिया बॉर्डर पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद छापेमारी, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
25-Jul-2024 4:55 PM
बिहार-बलिया बॉर्डर पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद छापेमारी, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बलिया, 25 जुलाई । बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। इसके बाद आला पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी कर नरही थानाध्यक्ष समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण ने पूरे मामले को लेकर बताया, "नरही क्षेत्र, यूपी-बिहार के बॉर्डर के अंतर्गत एक तिराहे पर काफी समय से ट्रक से अवैध वसूली की सूचना मिल रही थी। इसमें कुछ पुलिसकर्मी की संलिप्तता की खबरें भी बताई जा रही थी। बुधवार की रात एडीजी जोन वाराणसी और मेरे द्वारा सादे वस्त्र में इसकी रेकी की गई और फिर सुनियोजित तरीके से रेड की गई। इसमें काफी लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य मौके से भाग गए।"

उन्होंने आगे बताया, भरौली तिराहे के आगे एक पुलिस चौकी पड़ती है, वहां से भी अवैध वसूली की जा रही थी। कुल मिलाकर 16 दलालों और 2 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही थाना प्रभारी नरही समेत पूरे चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण ने आगे बताया कि छापेमारी में 37,500 रुपए और 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि ये लोग प्रतिवाहन 500 रुपए वसूलते थे और एक दिन में करीब 1000 वाहनों से वसूली करते थे। जिन ट्रकों से वसूली की जाती थी, उसमें बालू, मिट्टी और कोयला होते थे। ये सारे ट्रक बिहार से आते थे। पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध वसूली के खिलाफ एक्शन लिया गया। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जनता को साफ पुलिस प्रशासन मुहैया कराने की पूरी कोशिश रहेगी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news