राष्ट्रीय

यूपीएससी, एसएसी की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की किसी घटना की सूचना नहीं : सरकार
25-Jul-2024 4:57 PM
यूपीएससी, एसएसी की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की किसी घटना की सूचना नहीं : सरकार

नयी दिल्ली, 25 जुलाई पिछले दो वर्षों के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया ‘‘हाल में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 5 मई, 2024 को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित की। कथित अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए।’’

उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद, मामले को 22 जून, 2024 को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों के दौरान संघ लोक सेवा आयोग , कर्मचारी चयन आयोग , रेलवे भर्ती बोर्ड और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।’’

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया और इसके बाद इस कानून के तहत नियम भी अधिसूचित कर दिए गए हैं।  (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news