अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र चलाएगा पोलियो टीकाकरण अभियान
01-Sep-2024 8:48 AM
ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र चलाएगा पोलियो टीकाकरण अभियान

संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसियां और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ग़ज़ा पट्टी में 6 लाख 40 हज़ार बच्चों को पोलियो की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र संघ और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का यह अभियान रविवार से ही शुरू हो रहा है. हालांकि यह अभियान इसराइल और हमास के बीच स्थानीय स्तर पर युद्ध विराम पर भी निर्भर है.

वहीं इस अभियान की सफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि ग़ज़ा के 10 साल से कम की उम्र वाले कम से कम 90 फ़ीसदी बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.

पोलियो टीकाकरण अभियान का यह क़दम ग़ज़ा में एक बच्चे में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उठाया गया है. यह पिछले 25 सालों में ग़ज़ा में देखा गया पहला पोलियो मामला था.

इस मामले के सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञों ने कहा था कि ग़ज़ा में कई बच्चे पोलियो से संक्रमित हो सकते हैं और अगर जल्द ही कोई क़दम नहीं उठाया गया तो यह भयंकर तरीके़ से फैल भी सकता है.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news