ताजा खबर

रेलवे स्वच्छता अभियान: बिलासपुर मंडल में पेंट्रीकार, केटरिंग, बेस किचन और ट्रेनों में स्वच्छता का निरीक्षण
30-Sep-2024 9:47 AM
रेलवे स्वच्छता अभियान: बिलासपुर मंडल में पेंट्रीकार, केटरिंग, बेस किचन और ट्रेनों में स्वच्छता का निरीक्षण

बिलासपुर, 30 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के 13वें दिन बिलासपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों, कैटरिंग स्टॉलों, बेस किचन और ट्रेनों के पेंट्रीकारों में साफ-सफाई और स्वच्छता की जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था की सर्वोत्तम स्थिति सुनिश्चित करना था।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन ने बिलासपुर स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस के पेंट्रीकार, विभिन्न कैटरिंग स्टॉल और व्यापार विहार स्थित बेस किचन का स्वच्छता निरीक्षण किया। इसी तरह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनुपम दत्ता ने शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में सफाई की जांच की।

निरीक्षण के दौरान पैकेट बंद भोजन की गुणवत्ता, रेल नीर की उपलब्धता, निर्माण और उपयोग की तिथि, कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता और पेंट्रीकार की सफाई की जांच की गई। पेंट्रीकार में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, कर्मचारियों के लाइसेंस, मेडिकल सर्टिफिकेट और परिचय-पत्र की भी गहन जांच की गई। सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भोजन स्वच्छता मानकों के अनुसार तैयार हो रहा है।

सफाई कर्मचारियों और खानपान सेवा से जुड़े कर्मियों को सफाई नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। बेस किचन और पेंट्रीकारों में साफ-सफाई को उच्च प्राथमिकता दी गई है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन मिल सके। कर्मचारियों को निर्धारित दरों पर सामान बेचने और ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार का पालन करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, सूखे और गीले कचरे के निष्पादन के लिए अलग-अलग डस्टबिन सेट उपलब्ध रखने और कचरे के नियमित निपटान की हिदायत दी गई।

मंडल के विभिन्न स्टेशनों में गाड़ियों के पेंट्रीकार और स्टेशनों पर स्थित खानपान स्टॉलों में स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। नामित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीन और फूड स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया, ताकि बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news