राष्ट्रीय

श्रीनगर में नेट बहाल
22-Jun-2020 3:56 PM
श्रीनगर में नेट बहाल

श्रीनगर, 22 जून । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक दिन पहले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने पर किसी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बंद इंटरनेट सेवा सोमवार को बहाल कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आंतकवादियों की बीच मुठभेड़ रविवार अपराह्न तक चली जिसमें तीन आंतकवादी मारे गए। प्रशासन ने शहर में मुठभेड़ शुरू होने के बाद कल सुबह से ही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी सेल्यूलर कंपनियों की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। 
इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण डॉक्टर और मीडिया सहित छात्रों को परेशानी को समाना करना पड़ा। इंटरनेट न होने के कारण कई स्कूलों ने ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। श्रीनगर में कल रात से 2जी इंटरनेट सेवा को फिर से शुरू किया गया।
प्रदेश में हालांकि सभी कंपनियों की 4जी समेत हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा को पिछले वर्ष पांच अगस्त से बंद किया हुआ है। जव केन्द्र ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रदेश को दो केन्द्रशासित प्रदेश में विभाजित किया था। 
समिति ने अपने नवीनतम समीक्षा में निर्णय लिया कि केन्द्रशासित प्रदेश में आठ जुलाई तक 2जी इंटरनेट सेवा को जारी रखा जाएगा। प्रशासन ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित किए बिना बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया है और यह इसीलिए संभव हो पाया है कि क्योंकि अफवाहों के फैलाने में इंटरनेट सेवाओं को दुरुपयोग नहीं हो पाया था।(वार्ता)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news