राष्ट्रीय

इंदौर में कोरोना 4500 पार, 211 मौतें
25-Jun-2020 12:04 PM
इंदौर में कोरोना 4500 पार, 211 मौतें


इंदौर, 25 जून(वार्ता)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4507 तक जा पहुंची है। हालाकि इनमें से 3344 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने कल देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक जांचे 77462 सैम्पलों में 4507 संक्रमित पाये गये हैं। वहीं कल जांचे गये 1493 सैम्पलों में से 46 संक्रमित पाये गये हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि कल चार पुरुषों की आधिकारिक रूप से मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक 211 संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज की जा चुकी है

दूसरी तरफ राहत की खबर है कि अब तक 3344 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 952 है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 4390 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news