राष्ट्रीय

डीजल 80 पार, पेट्रोल दाम भी बढ़े
25-Jun-2020 12:20 PM
डीजल 80 पार, पेट्रोल दाम भी बढ़े

नयी दिल्ली 25 जून (वार्ता)। पेट्रोल-डीजल की महँगाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल गुरुवार को पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया जबकि एक दिन के ब्रेक के बाद पेट्रोल की कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी की गई। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल का मूल्य 14 पैसे बढ़कर 80.02 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। देश के इतिहास में पहली बार मंगलवार से किसी राज्य में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :  पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि प्रदर्शन में दिग्विजय समेत 150 पर एफआईआर

इस महीने 07 तारीख से तेल विपणन कंपनियों ने दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 8.66 रुपये यानी 12.15 प्रतिशत महँगा हुआ है। लगातार 19 दिन में डीजल की कीमत 10.63 रुपये यानी 15.32 प्रतिशत बढ़ गई है।

कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 12-12 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.61 रुपये और 86.70 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। चेन्नई में यह 14 पैसे चढ़कर 83.18 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

डीजल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12-12 पैसे महँगा होकर क्रमश: 75.18 रुपये, 78.34 रुपये और 77.29 रुपये प्रति लीटर बिका।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news