राष्ट्रीय

एलएनजेपी के डॉक्टर की कोरोना-मौत
28-Jun-2020 4:25 PM
एलएनजेपी के डॉक्टर की कोरोना-मौत

नई दिल्ली, 28 जून। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के एक डाक्टर की कोरोना से रविवार को मृत्यु हो गई।

अस्पताल सूत्रों ने आज बताया कि मृतक डाक्टर कोरोना प्रबंधन के आईसीयू वार्ड में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के रुप में तैनात थे। कोरोना से संक्रमित होने पर डाक्टर को 9 जून को दक्षिणी दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के केस में महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में कुल 80188 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 2568 की मौत हो चुकी है। राजधानी में 2948 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2210 लोग इस महामारी से उबरने में कामयाब रहे। दिल्ली में अब तक कुल 49301 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि 2558 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र भी सक्रिय हो चुका है। (वार्ता)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news