ताजा खबर

फिर मिले 5 कोरोनाग्रस्त, रायगढ़ में लगातार बढ़ रहे
03-Jul-2020 2:12 PM
फिर मिले 5 कोरोनाग्रस्त, रायगढ़ में लगातार बढ़ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई।
रायगढ़ शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में इन दिनों  कोरोना संक्रमित आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार की सुबह रायगढ़ शहर व जिले में मिलाकर 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें तीन शहर के है और दो जिले के लैलूंगा के है। 

कोविड 19 कोरोना वायरस के रायगढ़ जिले में लगातार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ते जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के बताए अनुसार रायगढ़ में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमे 2 शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र केलो बिहार कॉलोनी के है और वह स्वास्थ्य कर्मचारी है,और एक संक्रमित शहर के इंदिरा नगर का रहने वाला, इसके अलावा रायगढ़ जिले के दो पॉजिटिव लैलूंगा अंचल के है।
  
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी का कहना है कि आज जो शहर के केलो बिहार कॉलोनी में दो पॉजीटिव मिले है वह  सीएमएचओ दफ्तर के कर्मचारी है। हमारे यहां 25 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें  6 स्टाफ की रिपोर्ट आनी बाकी है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ सहित अन्य 7 कर्मचारी होम चरंटाईन हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अब सीएमएचओ ऑफिस भी सील किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news