राष्ट्रीय

लेह में जवानों के साथ मोदी की तस्वीर पर उठे सवाल, सेना ने दिया जवाब
04-Jul-2020 7:09 PM
लेह में जवानों के साथ  मोदी की तस्वीर पर उठे सवाल, सेना ने दिया जवाब

लेह में गलवान से लौटे जवानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की

नई दिल्ली, 4 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह का दौरा कर सबको चौंका दिया. 3 जुलाई की सुबह भी वो अचानक लेह पहुँच गए. यहां उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाक़ात की और हालात का जायज़ा लिया.

15-16 जून की रात भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की मौत हो गई थी. उस घटना के 17 दिन बाद भारत के प्रधानमंत्री के इस तरह से अचानक उस क्षेत्र में जाने को बड़ी बात माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद घायल जवानों से भी मुलाक़ात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना और उनसे कुछ बातें भी साझा कीं. प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात और बातचीत का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.
इस मुलाकात की तस्वीरों को बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है.

हालांकि जवानों को जिस जगह रखा गया है उस पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की जवानों से इस मुलाक़ात को फोटो सेशन का मौक़ा करार दिया है.

बहुत से लोगों ने ट्वीट करके इस पर सवाल उठाए और शनिवार को #MunnaBhaiMBBS कुछ देर के ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा. हालांकि जब यह मामला बढ़ता दिखा तो सेना ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की.

ट्विटर यूज़र @aartic02 ने लिखा, "देश से इतना बड़ा धोखा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेह यात्रा के दौरान महज फ़ोटो के लिए कॉन्फ़्रेंस रूम को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया."

आरती वेरीफ़ाइड ट्विटर यूज़र हैं और उनके ट्विटर बायो में लिखा है कि वो आम आदमी पार्टी के नेशनल सोशल मीडिया टीम से जुड़ी हैं.

@DrJwalaG ने ट्वीट किया, "एक असली डॉक्टर बता रही है कि यहां क्या-क्या नहीं है. मरीज़ों का आईडी बैंड नहीं है. पल्स ऑक्सीमीटर नहीं है. ईसीजी के तार नहीं हैं. मॉनिटर नहीं है. आईवी कैनुला नहीं है. इमरजेंसी क्रैश कार्ट नहीं है. और भी बहुत कुछ. न ही कोई डॉक्टर मरीज़ों की स्थिति की जानकारी दे रहा है. इस तरह के फ़ोटो वाले मौकों से पहले डॉक्टर बुला लें."
@SECULARINDIAN72 ने ट्वीट में लिखा, "न दवाओं की टेबल है, न डॉक्टर, न बैंडेज, न कोई मरीज़ सो रहा, न किसी को ड्रिप लगी, न ऑक्सीजन सिलेंडर है, न वेंटिलेटर. ऐसा लगता है ये मुन्नाभाई एमबीबीएस का सीन है."

@Jijo_Joseph ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को जोड़कर ट्वीट किया और लिखा, "सच का अस्पताल बनाम पीआर एक्सरसाइज़."

इन तस्वीरों में एक तरफ मोदी लेह में जवानों से मिल रहे हैं. दूसरी तस्वीरों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अस्पताल में भर्ती लोगों से मिल रहे हैं.

अंजलि शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "एक क्रूर संघर्ष का इस तरह मज़ाक बनाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही हमने 20 जवान खोए हैं. लेकिन यहां कुछ तस्वीरों के लिए अस्पताल का नकली सेटअप तैयार करवाया गया है और कुछ किराए के एक्टर को वहां बैठा दिया गया है. एक दिन सच सामने आएगा."

@ayyoramaa ने ट्वीट किया, "थेरेपी लेना, प्रोटोकॉल अपनाना, युद्ध जैसी स्थिति के सदमे से उबरने के लिए लगातार निगरानी में रहना, ताकि सेना के जवान फिर से सेवा में स्थिर दिमाग़ के साथ आ सकें, उसे आप मुन्ना भाई एमबीबीएस कह रहे हैं. सेना की कुछ तो इज्ज़त करो."

सेना ने जारी किया बयान

इस मामले में सेना ने एक बयान जारी कर कहा है, "तीन जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने जिस अस्पताल का दौरा किया था उसे लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बहादुर जवानों का जिस तरह ख़याल रखा जा रहा है उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि जिस जगह का दौरा प्रधानमंत्री ने किया है वो जनरल हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स का क्राइसिस एक्सपैंशन है और इसमें 100 बेड हैं."

"कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से अस्पताल के कुछ वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है. इसलिए यह हॉल जो आमतौर पर ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग हॉल के तौर पर इस्तेमाल होता था उसे एक वार्ड में बदल दिया गया है. जब से अस्पताल को कोविड ट्रीटमेंट के लिए अलग कर दिया गया. गलवान से आने के बाद से घायल सैनिक यहां रखे गए थे और क्वारंटीन किए गए थे. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और आर्मी कमांडर ने भी इसी जगह का दौरा किया था और जवानों से मुलाक़ात की थी."

सेना प्रमुख ने 23 जून को इसी जगह का दौरा किया था और जवानों से मुलाक़ात की थी. इसकी तस्वीर भी भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थी.(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news