ताजा खबर

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार कोई ठोस कदम उठाए-सोनी
13-Jul-2020 4:28 PM
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर  सरकार कोई ठोस कदम उठाए-सोनी

‘कंटेनमेंट जोन के आसपास जांच बढ़ाएं’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई।
सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को कोई ठोस कदम उठानी चाहिए। खासकर कंटेनमेंट जोन-आसपास लॉकडाउन कर वहां कोरोना जांच बढ़ायी जाए। 

सांसद श्री सोनी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर के 70 में से 60 वार्ड कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इन वार्डों में नए-नए मरीजों के  साथ कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इसी तरह प्रदेश के सभी 28 जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रायपुर समेत कुछ जिले ऐसे हैं, जहां आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिस के साथ अलग-अलग वर्ग के लोग संक्रमित मिल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पहले उनका पीएसओ पॉजिटिव मिला था। अब उनका ड्राइवर पॉजिटिव मिला है, लेकिन वे खुद बच गए हैं। इसकी वजह  कोरोना गाइड लाइन का पालन है। वे लगातार मास्क लगाकर सामाजिक दूरी के साथ चल रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कोरोना केसेस ज्यादा हैं, वहां राज्य सरकार लॉकडाउन करें। नियमों का पालन न करने वालों पर वहां सख्ती  बरतें। जहां कोरोना केसेस कम हैं, वहां मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने पर पूरी तरह से जोर दें, तब जाकर हम कोरोना को हरा पाएंगे।
 
सांसद श्री सोनी ने कहा कि प्रदेश में हर रोज दर्जनों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी लोग सावधानी बरतने के बजाय सडक़ों पर बिना मास्क पहने चल रहे हैं। कोई सामाजिक दूरी भी नहीं बना रहे हैं।  उनकी इस लापरवाही का नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोग संक्रमित मिल रहे हैं। उनकी यह लापरवाही घातक है। ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news