ताजा खबर

15 विधायक बने संसदीय सचिव
14-Jul-2020 5:07 PM
15 विधायक बने संसदीय सचिव

सीएम ने दिलाई शपथ, मंत्रियों के साथ संलग्न भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई।
राज्य शासन ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इन संसदीय सचिवों को मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ दिलाई।
 
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव भी मौजूद थे। जिन विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया है, उनमें द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर, चंद्रदेव राय,  शकुंतला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यूडी मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मंडावी, कुंवर सिंह निषाद, गुरूदयाल बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन हैं। 

द्वारिकाधीश यादव को प्रेमसाय सिंह, विनोद चंद्राकर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, चंद्रदेव राय को वनमंत्री मोहम्मद अकबर, शकुंतला साहू को रविन्द्र चौबे, विकास उपाध्याय को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अंबिका सिंहदेव को पीएचई मंत्री रूद्रकुमार गुरू, चिंतामणी महाराज को पीडब्ल्यूडी मंत्री, यूडी मिंज को आबकारी मंत्री, पारसनाथ राजवाड़े को तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, इंदरशाह मंडावी को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कुंवर सिंह निषाद को खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, गुरूदयाल बंजारे को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, डॉ. रश्मि आशीष सिंह को महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, शिशुपाल सोरी को परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और रेखचंद जैन को शिव डहरिया के साथ संबद्ध किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news