ताजा खबर

अंबिकापुर में निगम कर्मी-पुलिस समेत 12 पॉजिटिव
14-Jul-2020 9:12 PM
अंबिकापुर में निगम कर्मी-पुलिस समेत 12 पॉजिटिव

लखनपुर में भी एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 जुलाई।
सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर में एक के बाद एक लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज अकेले अंबिकापुर नगर में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें एक नगर निगम कर्मचारी वह एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा जिले के लखनपुर में 1 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। सरगुजा में एक साथ संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ अमला व नगरवासियों में दहशत है। स्वास्थ्य विभाग उक्त सभी लोगों को कोविड-19 अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराने की कवायद में लगी हुई थी।

बताया जा रहा है कि अंबिकापुर नगर में मिले बौरीपारा का एक 50 वर्षीय व्यक्ति पूर्व में कोरोना संक्रमित नगर निगम कर्मी के संपर्क में आया था जिसके बाद इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं रसूलपुर मोहल्ले में दो, मायापुर ठनगनपारा में एक, गंगापुर क्वॉरंटीन सेंटर में 4 व कन्या परिसर क्वॉरंटीन सेंटर में तीन और अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती मरीज संक्रमित पाया गया है। लखनपुर में 1 स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है।

अंबिकापुर नगर की बात करें तो पिछले 8 दिनों के अंदर यहां 40 कोरोनावायरस मरीज मिले हैं, जिससे शहरवासी काफी दहशत में हैं। लोग इसे कम्युनिटी स्प्रेड बता रहे हैं तो वहीं विभाग अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है। अंबिकापुर नगर निगम के दूसरे कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद निगम कर्मियों में भी दहशत का माहौल है हालांकि निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की सहित 90 कर्मचारियों की जांच हुई है जिनमें 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 60 लोगों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

स्वस्थ होकर 4 लौटे घर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि अम्बिकापुर के मिशन चौंक निवासी 22 वर्षीय पुरूष, सत्तीपारा निवासी 19 वर्षीय पुरूष, सीतापुर रजपुरी निवासी 21 वर्षीय पुरूष तथा सूरजपुर गंगोती निवासी 24 वर्षीय महिला को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात लक्षण रहित होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

नवापारा, महामाया रोड व कंपनी बाजार क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा ने सरगुजा जिले के नगरपालिक निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 नवापारा, वार्ड क्रमांक 28 कम्पनी बाजार व वार्ड क्रमांक 38 महामाया रोड में 01-01 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news