राष्ट्रीय

कुख्यात सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज, तिहाड़ में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
18-Jul-2020 7:08 PM
कुख्यात सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज, तिहाड़ में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली, 18 जुलाई। दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रही सोनू पंजाबन के नाम से मशहूर गीता अरोड़ा को दवाओं का ओवरडोज लेने के बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उसे जल्दी छुट्टी मिल सकती है।

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सोनू पंजाबन तिहाड़ की जेल नंबर 6 में बंद है। गुरुवार को उसने सिरदर्द के लिए अधिक मात्रा में गोलियों का सेवन कर लिया। ऐसा लगता है कि वह कुछ समय से इन दवाओं को इकट्ठा कर रही थी। दवा का सेवन करने के बाद उसने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उसे जेल परिसर के अंदर दवाखाने में भर्ती कराया गया। बाद में उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।

सोनू पंजाबन के नाम से दिल्ली में देह व्यापार के काले कारोबार में चर्चित गीता अरोड़ा और उसके सहयोगी संदीप बेदवाल को अदालत ने अपहरण, मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के एक मामले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में सजा काट रही है। यह मामला 12 वर्षीय एक लड़की से जुड़ा है, जिसका 11 सितंबर 2009 को बेदवाल ने अपहरण किया था।

बाद में इस लड़की को वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से सोनू पंजाबन सहित विभिन्न लोगों को कई बार बेचा गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, सोनू पंजाबन ने पीड़ित लड़की के शरीर में ऐसी दवाइयां इंजेक्ट कराई जो उसे 'वेश्यावृत्ति के लिए अधिक उपयुक्त' बनाएं। इस लड़की से वेश्यावृत्ति कराकर वह हर ग्राहक से 1,500 रुपये वसूलती थी। (navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news