राष्ट्रीय

सब्जी बेचने वाली जब झाडऩे लगी इंग्लिश, तो नगर निगम कर्मियों की बोलती बंद
23-Jul-2020 5:59 PM
सब्जी बेचने वाली जब झाडऩे लगी इंग्लिश, तो नगर निगम कर्मियों की बोलती बंद

इंदौर, 23 जुलाई । एमपी के इंदौर में सब्जी बेचने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में महिला फर्राटेदार तरीके से अंग्रेजी बोल रही है। इंग्लिश मीडियम सब्जी वाली का वीडियो देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी अंग्रेजी के बाद यह महिला सब्जी क्यों बेचती है।

इंदौर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल महिला सब्जी वाली की, जिसने अंग्रेजी से नगर निगम कर्मियों को चुप करा दिया है। लॉकडाउन और नगर निगम की कार्रवाई से यह महिला परेशान है। इंदौर नगर निगम के अधिकारी जब उसके सामने आए, तो महिला ने हिंदी में नहीं अंग्रेजी में समझाया। निगम के अधिकारी महिला का ठेला हटाने पहुंचे थे।

महिला का नाम रइसा अंसारी बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। महिला ने कहा है कि मैं यहां मालवा मिल इलाके में फल और सब्जी बेच रही हूं। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद ये सभी मेरे दोस्त और रिश्तेदार हैं, हमारे परिवार में 27 सदस्य हैं और लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार को कैसे खिलाऊं। महिला पीएचडी होल्डर है। लेकिन नौकरी अच्छी नहीं मिली, इसलिए सब्जी बेच रही है। उसने कहा कि लेफ्ट और राइट के बीच में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हूं। मोदी जी ये समझ नहीं पा रहे हैं। 

पारिवारिक वजहों से ठेला पर फल और सब्जी बेचने वाली डॉ. रइसा अंसारी ने बताया कि अब कोरोना का डर सरकार को सता रहा है, तो सरकार से मेरी मांग है कि वो हमारे खाने और तमाम रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति कर दे। फिर भले ही वो शहर में लॉकडाउन कर दें।

महिला ने बताया कि इंदौर में मेरी मां भी यहां सब्जी बेचती थी। रइसा भौतिक विज्ञान से पीएचडी स्कॉलर है। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली है। महिला की अंग्रेजी सुन कर नगर निगम कर्मियों की बोलती बंद हो गई। महिला का कहना था कि इस हाल में परिवार की परवरिश मुश्किल से हो रही है। (navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news